–विजिलेंस प्रभारी एवं एसडीओ कृष्णानगर के निर्देशन में हुई कार्रवाई
-औरंगाबाद क्षेत्र में बकाए पर उखाड़े गए मीटर, दिनभर चली कार्रवाई
मथुरा। विजिलेंस एवं कृष्णानगर टीम ने दरेसी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 13 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। बकाए पर इन लोगों के कनेक्शन कटवाए गए थे। वहीं बिल जमा न करने वालों के मीटर उखाड़े गए। बकाएदारों की सप्लाई भी बाधित की।
गुरुवार को विजिलेंस प्रभारी ज्ञान सिंह एवं एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी के निर्देशन में दरेसी फीडर पर टीम ने अभियान चलाया। जेई पोपेन्दर सिंह ने टीम के साथ भ्रमण किया और बकाए पर कटे कनेक्शनों को चेक किया। 13 स्थानों पर चोरी पकड़ी गई। इनके कनेक्शन पूर्व में बकाए पर ऑन लाइन कटे थे। कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही। औरंगाबाद क्षेत्र में एसडीओ सचिन द्विवेदी के निर्देशन में टीम ने भैंसा,नवादा आदि स्थानों पर अभियान चलाया। यहां बिल जमा न करने वालों के मीटर उतारे गए। मीटर लैब में जमा कराए गए। इसके अलावा टीम ने चौमुहां के गांव बड़ा बांगर,अकबरपुर, साइट बी के गांव भैंसा,रहीमपुर के दौलतपुर,छटीकरा के जैंत फीडर पर अभियान चला बकाए पर कनेक्शन कटवाए गए।
टीम ने भरी चेकिंग रिपोर्ट
मथुरा। दरेसी क्षेत्र में इकबाल, अनसर, इस्ताक, ताहिर कलाम, बसो,अनीसा, चुन्नू,इस्लाम, शहीदो, पप्पू, अल्लादी,अयूब के अलावा एक अन्य व्यक्ति के यहां चोरी मिली। टीम ने चेकिंग रिपोर्ट भर दी है।
अफसरों को कराया अवगत
मथुरा। कार्रवाई से चीफ इंजीनियर/अधीक्षण अभियंता आनंद प्रकाश,एसई देहात अजय गर्ग,एक्सईएन सचिन गुप्ता एवं एक्सईएन सचिन कुमार शर्मा को अवगत कराया गया।