मथुरा। देहात के उपकेन्द्र नवादा के नंदवन,प्रगति विहार, और तंतुरा गांव में नवागत इंजीनियर नवीन सिंह ने टीम के साथ तड़के बिजली चोरी रोको अभियान चलाया। अभियान में चार स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। क्षेत्रीय इंजीनियर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। एसडीओ औरंगाबाद सौरभ मिश्रा द्वारा गत दिवस समीक्षा कर निर्देश दिए थे बकाया बिल वसूलते हुए बिजली चोरी रोकें। एक्सईएन गौरव कुमार द्वारा निर्देशित किया जा रहा है कि इंजीनियर अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाएं।
इधर एसडीओ मसानी मानवेन्द्र गौतम के निर्देशन में टीम ने बिजली चोरी पकड़ी। एक्सईएन अनिल कुमार पाल को प्रगति से अवगत कराया गया है। वृंदावन के किशोरपुरा,वाल्मीकि बस्ती क्षेत्र में एसडीओ संदीप वाष्र्णेय द्वारा अभियान चलाया गया। 10 जगह बिजली चोरी पकड़ी गई। लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है। वहीं एसडीओ लक्ष्मीनगर सचिन द्विवेदी द्वारा 100 से अधिक बकाएदारों की बिजली कटवाई गई। चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन द्वारा प्रगति रिपोर्ट मांगी गई है।