मथुरा। शहरी क्षेत्र में टीमों ने कार्रवाई करते हुए 17 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। अभियान से अफरा-तफरी मची रही। रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
शहरी एक्सईएन तृतीय अनिल कुमार पाल के निर्देश पर दरेसी फीडर पर जेई अशोक यादव ने टीम के साथ चेकिंग की। यहां आठ स्थानों पर चोरी पकड़ी। एसडीओ रमेश सोनी के अनुसार चेकिंग अभियान जारी है। मसानी एसडीओ मानवेन्द्र गौतम के निर्देशन में टीम ने आशापुरम,जयसिंहपुरा क्षेत्र में पांच स्थानों पर चोरी पकड़ी। पैनल से टिर्री भी चार्ज की जा रही थीं। एसडीओ कैंट अजय कुमार के निर्देशन में जेई सतेन्द्र यादव ने बंगालीघाट क्षेत्र में चार स्थानों पर चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। एक्सईएन शहरी आशीष गुप्ता को प्रगति से अवगत कराया। एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत द्वारा भी निर्देशित किया जा रहा है लाइन लॉस कम करने को चोरी वाले क्षेत्रों में चेकिंग करें।
एसडीओ मांट भूपेन्द्र कुमार के निर्देशन में जेई मांट ब्रज गोपाल द्वारा नगला सुदामा में चेकिंग की। बकाएदारों से बकाया राशि जमा करने की अपील की।