बिजली टीमों ने 19 स्थानों पर पकड़ी चोरी

टॉप न्यूज़

मथुरा। बिजली टीमों की दस्तक से शहर एवं देहात में गड़बड़ी करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। 19 जगह चोरी पकड़ी। विजिलेंस के साथ कर्मचारियों ने अभियान चलाया और अंदर लगे मीटरों को बाहर किया।
बुधवार को एसडीओ कैंट अजय कुमार के निर्देशन में जेई पोपेन्दर बरनवाल एवं टीम ने कृष्णापुरी फीडर क्षेत्र में तड़के चेकिंग की और चार स्थानों पर चोरी पकड़ी। एसडीओ कृष्णानगर पंकज शर्मा एवं विजिलेंस प्रभारी शिव कुमार ने जेई अशोक यादव एवं टीम के साथ दरेसी के मनोहरपुरा क्षेत्र में कार्रवाई की और 10 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। अवैध केबलों को उतारा गया। जेई राधिका विहार रवि मौर्या ने छह मीटर बाहर किए। एसडीओ छटीकरा एसके वर्मा एवं विजिलेंस के साथ क्षेत्रीय कर्मचारियों ने राल के सिहाना गांव में चेकिंग की और 34 सर्विस केबल को बाहर किया। बकाए पर 18 कनेक्शन कटवाए। बकाए पर मीटर उखाड़ा। पांच स्थानों पर चोरी मिलीं। एसडीओ छटीकरा एसके वर्मा के अनुसार छटीकरा,राल क्षेत्र के कुछ गांवों में पीएसी के साथ विशेष अभियान चलाया जाएगा।
मांट के डांगोली में एसडीओ भूपेन्द्र कुमार ने जेई ब्रज गोपाल एवं टीम के साथ डोर टू डोर अभियान चलाया और राजस्व वसूला।

Spread the love