बिजली टीमों ने लाखों के बकाए पर 600 बकाएदारों की लाइट काटी, 47 जगह पकड़ी बिजली चोरी

मथुरा समाचार

मथुरा। बिजली विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। करीब एक करोड़ के बकाए पर 600 से अधिक कनेक्शन कटवाए गए। कई कनेक्शनों पर स्वीकृत से अधिक लोड मिला। टीमों की कार्रवाई से दिनभर उपभोक्ताओं में खलबली मची रही।
विभग ने बड़े बकाएदारों एवं अधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में बिजली इंजीनियरों ने अभियान को तेज कर दिया है। एसडीओ लक्ष्मीनगर सचिन द्विवेदी के निर्देशन में यमुनापार के गांव कारव में 13 लाख रुपये के बकाए पर करीब 100 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई। इसके अलावा शहर एवं देहात के इंजीनियरों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बकाए पर कनेक्शन कटवाए गए। इधर मांट एवं वृंदावन में टीम ने चेकिंग करते हुए कई स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। मांट के गांव भद्रवन में उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार ने जेई ब्रज गोपाल के साथ एवं वृंदावन के गौतम पाड़ा क्षेत्र में एसडीओ संदीप वाष्र्णेय ने टीम के साथ चेकिंग की। एसडीओ जयगुरुदेव चन्द्रकांत शर्मा ने विजिलेंस टीम के साथ चन्द्रपुरी कॉलोनी में चेकिंग कर चोरी पकड़ी। राया क्षेत्र में अधीक्षण अभियंता देहात एमपी सिंह ने टीमों के कार्य देखे। शाम को मुख्य अभियंता एसके जैन ने टीमों के कार्यों की समीक्षा की। मुख्य अभियंता मथुरा जोन एसके जैन के अनुसार मथुरा में 96 लाख से अधिक के बकाए पर 600 से अधिक कनेक्शन टीमों ने काटे। 47 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। लोड करीब 70 किलोवाट था। 68 कनेक्शनों के ट्रेरिफ चेंज किए गए। कनेक्शनों के लोड भी बढ़ाए गए। यह अभियान जारी रहेगा।

Spread the love