जनपद में 40 हजार से अधिक हुए पंजीकरण, 36 करोड़ का वसूला राजस्व
मथुरा। शासन ने बकाएदारों की सुविधार्थ बिजली ओटीएस योजना 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है। इससे जो बकाएदार पंजीकरण कराने से रह गए हैं, वह अब पंजीकरण करा सकेंगे। जनपद में 40 हजार से अधिक पंजीकरण हुए। करीब 36 करोड़ का राजस्व विभाग को मिला है। इसकी समीक्षा की जा रही है।
शहर एवं देहात में योजना के शुरू होने से अब तक यानि सोमवार तक 40 हजार से अधिक पंजीकरण हुए। ओटीएस पंजीकरण में करीब 21 करोड़ एवं बकाया वसूली किश्त में करीब 15 करोड़ रुपये आए। इधर कैंट कार्यालय पर एसडीओ औरंगाबाद सचिन द्विवेदी द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या सुनी और उनसे पंजीकरण कराने की अपील की। लाइन लगवा पंजीकरण कराए गए। एक्सईएन फर्स्ट सचिन शर्मा द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर पंजीकरण की स्थिति जानी। पंजीकरण ऑन लाइन हुए। इधर एसई प्रभाकर पांडेय एवं एसई अजय गर्ग द्वारा अधीनस्थों से पूछताछ की जाती रही। चीफ इंजीनियर / अधीक्षण अभियंता आनंद प्रकाश ने शाम को ओटीएस की समीक्षा की।
————————-
उपभोक्ताओं की सुविधार्थ एक मुश्त समाधान योजना को विस्तारित कर पंजीकरण की तिथि 31 मार्च तक कर दी गई है। अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि वह अधिक से अधिक पंजीकरण कराएं और योजना का प्रचार-प्रसार करें।
-आनंद प्रकाश, चीफ इंजीनियर/अधीक्षण अभियंता