मथुरा। मांगों को लेकर चल रहा विद्युत संविदा कर्मियों का धरना-प्रदर्शन रविवार को दबाव के चलते समाप्त हो गया। इस दौरान कैंट कार्यालय पर तड़का भड़की भी हुई। आक्रोशित संविदा कर्मियों को समझा बुझाकर शांत किया। मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर कैंट काली मंदिर पर चल रहा धरना-प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान बिजली अधिकारी,पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी कैंट कार्यालय पहुंचे और धरना समाप्त करने को लेकर दबाव बनाया। कारण था कि धरने में नेता पहुंचने लगे थे और समर्थन दिया जाने लगा था। संविदा कर्मियों द्वारा मना करने पर पुलिस ने कहा कि इनको पकड़ लो। इस पर कुछ संविदा नेताओं का पुलिस-प्रशासन से वाद-विवाद हो गया। बाद में किसी प्रकार आक्रोशित नेताओं को समझा-बुझाकर शांत किया। कार्य बहिष्कार के चलते बिजली का सिस्टम भी गड़बड़ाने लगा था। हांलाकि व्यवस्थाएं की जा रही थीं।
इस मौके पर जिला कमेटी से कार्यवाहक अध्यक्ष गणेश तोमर, जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा, मानसिंह, प्रदीप चौधरी, लाल सिंह, जगदीश
चकलेश्वर पांडे ,हरिशंकर शर्मा,पवन कुमार,विजय तोमर,लाल सिंह, महेन्द्र, जगदीश,रिंकेश,वासुदेव,गौरी शंकर,गुड्डू उर्फ प्रवेन्द्र कु मार, आदि उपस्थित रहे।
—संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार समाप्त हो गया है। उन्होंने कार्य करना शुरू कर दिया है। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। इनकी जायज मांगों का निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा।
-आनंद प्रकाश,अधीक्षण अभियंता
शहरी विद्युत वितरण मंडल मथुरा