मथुरा। बरसाना के राधारानी मंदिर का बिजली बिल पिछले नौ माह में 10 लाख 21 हजार का बकाया होने पर बिजली विभाग ने कनेक्शन विच्छेदन करने का नोटिस दिया है।
बिजली विभाग के उप खंड अधिकारी संजय कुमार ने लाड़लीजी मंदिर के सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी को 10 लाख 21 हजार बिजली बिल बकाया होने पर दो दिन का नोटिस के मध्यम से अल्टीमेटम दिया है कि दो दिन में बकाया जमा करें नहीं तो कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाएगा। केवल नोटिस ही दिया होता तो बात दबी रहती, लेकिन उक्त नोटिस की कॉपी बिजली विभाग ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। इससे लोगों में राधारानी मंदिर का बिजली का बकाया बिल चर्चा का विषय बन गया। मंदिर के सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि बिजली बिल जमा करने के लिए कोर्ट में एप्लिकेशन लगायी थी। अभी तक उस पर कोई आदेश नहीं दिया गया। जिसके कारण बिजली बिल जमा नहीं हो सका।