क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में छाए बिजली पानी के मुद्दे

टॉप न्यूज़

– कई विभागों के अधिकारी भी बैठक में नहीं आए

भरतलाल गोयल
————————————-‐—
फरह । क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में बिजली पानी के मुद्दे छाए रहे। शोर शराबे के बीच दर्जन भर मुद्दो पर बहस की गई। बैठक की शुरुआत प्रमुख नीति सिंह, प्रतिनिधि अनिल तरकर व सदस्यों द्वारा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद
राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), वृक्षारोपण, पेयजल, चतुर्थ राज्य वित्त आयोग एवं 15 वा वित्त, स्वास्थ्य , विद्युत व्यवस्था, सिंचाई, वृद्धाअवस्था, निराश्रित महिला व दिव्यांग पेंशन योजना ,पशु टीकाकरण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम आदि पर चर्चा की गई।
पानी बिजली और विकास कार्य के मुद्दे छाए रहे। । बैठक मे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ठा. अनिल सिंह.खंड विकास अधिकारी फरह, रमेश चंद शर्मा, एडीओ श्यामसुन्दर शर्मा, एडिओ भमर सिंह , ठा. राजेंद्र सिंह प्रधान , ठा.लालसिंह, प्रेम सिंह पहलवान, प्रधान संघठन अध्यक्ष प्रताप सिंह राना, कोषाध्यक्ष( प्रधान संघठन) लख्मी पटेल, कल्याण प्रधान, पूरन सिंह चौहान छड़गांव,हरेंद्र प्रमुख, दशरथ प्रधान, जीतपाल प्रधान, ओमप्रकाश प्रधान, हरिओम प्रधान, श्यामवीर प्रधान,राजेश तिवारी, जगदीश कुमार, गोपीचंद पहलवान,जयकिसान शर्मा, पुष्पेंद्र चौधरी, अख्तर बाबू, सुभाष बाबू व समस्त प्रधान, सचिव व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Spread the love