मथुरा। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कैंट कार्यालय पर नारे बाजी कर रैली निकाली। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में किया जा रहा है। कर्मचारियों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र ने बताया कि टेक्नीशियन कर्मियों का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ ऊर्जा प्रबंधन के तानाशाही रवैया व अन्यायपूर्ण नीति के विरोध में पिछले 40 दिनों आंदोलन कर रहा है। कर्मचारियों की ग्रेड पे विसंगति, आमेलन, बिना अतार्किक सेवा बाध्यता के प्रोन्नति, एक अग्रिम इंक्रीमेंट, पेट्रोलिंग भत्ता, उत्पादन निगम में प्रोन्नति कोटा समेत कई मांग शामिल हैं। दक्षिणांचल उपाध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह ने बताया बुधवार तक यह विरोध प्रदर्शन रहेगा संघ के सचिव रामवीर सिंह के अनुसार विभिन्न मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया विरोध प्रदर्शन करने वालों में योगेंद्र सिंह, रामवीर सिंह, रवी कुमार, धनवान सिंह, राजेंद्र यादव, शैलेंद्र कुमार, अमनदीप सोनी, मुकेश शर्मा आदि शामिल रहे।