बिजली इंजीनियरों ने स्मार्ट मीटर धारकों का खटखटाया दरवाजा

देश

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर फील्ड में निकले अफसर, उपभोक्ताओं से की बातचीत
कृष्णानगर एक्सईएन-एसडीओ ने लिया फीड बैक, भरवाए फार्म

मथुरा। कृष्णानगर क्षेत्र में बिजली इंजीनियरो ने स्मार्ट मीटर धारकों को दरवाजा खटखटाया। स्मार्ट मीटर को लेकर फीड बैक लिया और फार्म भरवाए। कृष्णानगर एक्सईएन एवं एसडीओ ने टीम सहित उपभोक्ताओं से समस्य भी जानी। कहा कि कोई समस्या हो तो तुरंत कार्यालय संपर्क करें।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर स्मार्ट मीटर का फीड बैक लेने को लेकर इंजीनियरों की सक्रियता बढ़ गई है। शुक्रवार को एक्सईएन कृष्णानगर डिवीजन सचिन कुमार गुप्ता एवं एसडीओ रमेश सोनी टीम सहित कृष्णानगर क्षेत्र मेंे उपभोक्ताओं से बातचीत करने निकले। एक्सईएन एवं एसडीओ सोशल डिस्टेंसिंग के बीच स्मार्ट मीटर धारकों से फीड बैक लिया। कुछ जगह मीटर तेज चलने की समस्या तो कुछ जगह स्मार्ट मीटर सही चलने की जानकारी दी। टीम ने उपभोक्ताओं से अपील की किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह कार्यालय में या फिर मोबाइल नम्बर पर अवगत कराएं। तुरंत समाधान कराया जाएगा। स्मार्ट मीटर धारकों द्वारा दी गई जानकारी को नोट किया गया। फार्म भी भरवाए गए। इससे पूर्व कृष्णानगर कार्यालय पर एसडीओ रमेश सोनी द्वारा मीटर रीडरों एवं कर्मचारियों को स्मार्ट मीटर फीड बैक फार्म लेकर रवाना किया। सभी के बिल बनाने के निर्देश दिए। नवागत एसई आनंद प्रकाश को प्रगति रिपोर्ट सौंपी गई। एसई ने अधीनस्थों को इस बारे में निर्देश भी दिए।

Spread the love