वृन्दावन। 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर हेल्पेज इंडिया द्वारा कृष्ण कुटीर महिला आश्रय सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माताओं हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा परिवार में हो रही वृद्ध जन के साथ हो रहे दुव्यवहार अक्षय पात्र द्वारा संचालित कक्षाओं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया और कृष्णा कुटीर कि माताऔ द्वारा आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में श्री शुक्ला अध्यक्ष, महिला मोर्चा वृंदावन उपस्थिति रही ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं यहां पर आकर बहुत ही हर्षित हो रही हूं और माता को इस प्रकार कार्यक्रम करते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि मां के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ भी नहीं। माताओं को जिस समय भी आवश्यकता होगी तो वह उन्हें बताएं, वे सेवा हेतु उपस्थित रहेगी। इस अवसर पर सुश्री कंचन झा भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी वृंदावन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर माताओं हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा उन्हें क्रमशः प्रथम ,द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर आश्रम की बुजुर्ग माताएं जो की 90 साल से अधिक उम्र की माता थी,को सम्मानित किया गया। हेल्पेज इंडिया की सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आभा उपाध्याय ने कार्यक्रम के विषय में बताया और कहा की हेल्पज इंडिया 5 साल से से अधिक माताओं से सेवा में निरंतर लगी है