ईद मिलन समारोह इस वर्ष स्थागित रहेगा: शाहिद कुरैशी कमरे वाले

मथुरा समाचार

इकरार अली

मथुरा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद मिलन समारोह मानाया जाना था लेकिन महामारी की वजह से ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य हनीफ कुरैशी, शाहिद कुरैशी कमरे वालों ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए एवं इस महामारी के चलते देश के तमाम लोगो ने अपनों को खोया है इस गमगीन माहौल में हम सभी का दायित्व है, कि अपने देशवासियों के गम में शामिल हो आप सभी से अपील की जाती है कि इन समस्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए। महापर्व ईद को सादगी से मनाए, खरीदारी से बचें और उक्त खरीदारी से बचे रुपयों से गरीब मजलूम, बेसहारा व्यक्तियों की सहायता करें। शासन प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ईद की नमाज अपने घरों में ही अदा करें। अल्लाह से दुआ करें कि अल्लाह हमारे मुल्क भारत सहित दुनिया के तमाम मुल्कों से कोरोना महामारी से निजात दे। आपदा की इस घड़ी में कमरे वाला परिवार द्वारा विगत 100 वर्षों से आयोजित परंपरागत ईद मिलन समारोह को इस वर्ष स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। आगामी वर्षों में जरूर जिंदगी बखैर रही तो परंपरागत ईद मिलन समारोह का आयोजन खुशियों के साथ मनाया जायेगा।

Spread the love