नीरज मथुरिया को मिला प्रथम स्थान
मथुरा। डाइट में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप शिक्षा निदेशक महेंद्र कुमार सिंह द्वारा डाइट प्रांगण में शिक्षकों द्वारा शैक्षिक खिलौना मेला का आयोजन कराया गया। जिसमें पूरे मथुरा जनपद के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया शिक्षकों द्वारा बहुत ही अच्छे अच्छे खिलौने की स्टॉल लगाई गई। शिक्षकों द्वारा अपने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवा चारों एवं खिलौनों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न तरह के खिलौने बनाए गए हैं इस प्रतियोगिता में बाहर से बुलाए गए विद्वानों की टीम ने मार्किंग के आधार पर प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं का निर्णय लिया जिसमें प्रथम स्थान नीरज मथुरिया (प्रधानाध्यापिका) प्राथमिक विद्यालय बाद को मिला, द्वितीय स्थान संविलियन विद्यालय डायट मथुरा व तृतीय स्थान सुशीला चौधरी प्राथमिक विद्यालय नरौली को मिला शैक्षिक खिलौना मेला में सभी खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, ए आर पी व डायट प्रवक्ता उपस्थित थे।