आबकारी टीम से बचकर भाग रही इको गाड़ी ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर

ब्रेकिंग न्यूज़

पिंटू उपाध्याय

कोसीकला। कोटवन चेक पोस्ट पर चेकिंग देख ईको गाड़ी ने बीच रोड से गाड़ी घुमा दी ओर रांग साइड गाड़ी लेकर फरार हो गया, जिससे बाइक सवार दम्पति गिर गए।
गुरुवार को कोसी कलां नेशनल हाइवे पर कोटवन चौकी पर आबकारी विभाग चेकिंग कर रहे थे। तभी ईको गाड़ी होडल की तरफ आ रही थी। ईको चालक ने गाड़ी को बीच रोड से होडल की तरफ घुमा दिया और फरार हो गया। वही बाइक पर सवार दिल्ली से मथुरा जा रहे पति पत्नी और बच्चा गिर गए। जिससे बाइक सवार चांद के पैर में चोट लग गई। चांद ने बताया कि कोई भी पुलिस कर्मी नही आया। राहगीरों ने हमे साइड में किया था

Spread the love