चौ अनूप ने ली महुअन के प्राचीन तालाब की सुध
– पंचायत निधि से लगाई जा रही बड़ी दीवार
भरतलाल गोयल
फरह। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौ अनूप सिंह ने ग्रामीणों की पहल पर महुअन के प्राचीन तालाब के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है। लाखों की लागत से तालाब का 80 मीटर लंबा पक्का घाट तैयार किया जा रहा है।
गांव के इस तालाब किनारे प्राचीन शिव मंदिर, राधाकृष्णन मंदिर, राम सीता मंदिर के अलावा शनि देव का मंदिर भी बना हुआ है। जिसकी ग्रामीणों के साथ बाहरी लोगों में भी भारी मान्यता है। हर शनिवार को यहां भीड़ का आलम रहता है। किंतु तालाब अपनी दुर्दशा पर वर्षों से आंसू बहा रहा है। तालाब की दयनीय हालात देख पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप सिंह का दिल पसीज गया। उन्होंने प्रयास कर जिला पंचायत से तालाब के पुनरुद्धार के लिए लगभग 15 लाख का बजट पास करा दिया। पूर्व बीडीसी चंद्रपाल ने बताया कि उन्होंने गांव के तालाब की समस्या श्री सिंह के सामने रखी थी। अब तालाब किनारे 80 मीटर लंबा घाट तैयार किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों का रास्ता और सुरक्षित रह सके।