लंपी बीमारी के चलते स्वस्थ्य गौवंश प्रतियोगिता मेला शेड्यूल से बाहर

बृज दर्शन

और सभी कार्यक्रम पूर्ववत होंगे: टैंटीवाल

– इस बार हवन के साथ मनाया जायेगा दीनदयाल जी का 107 वां जन्मदिवस

भरतलाल गोयल

फरह। इस बार कुछ नया होगा तो पुराना हटेगा। संस्कृति होगी, संस्कार होंगे, देशज सभ्यता की झलक होगी। आधुनिकता भी होगी, सनातनी परम्परा भी। अद्भुत भारत के दर्शन होंगे चार दिवसीय मेले में।
मेले की रूपरेखा और योजना की रविवार को दीन दयालधाम में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गई।
पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक टैंटीवाल ने रविवार को कहा कि समारोह 22, 23, 24 एवं 25 सितंबर, 2022 को दीनदयाल धाम में उत्साह के साथ मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल श्रीमती आनन्दीवेन पटेल और चम्पतराय महामंत्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रीय कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र होंगे। समारोह अपने पुराने स्वरूप में जनभागीदारी के साथ पूरे उत्साह के साथ आयोजित होगा। शुभारम्भ हवन के साथ होगा समापन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के साथ ।
   श्री टैंटीवाल ने कहा कि जन्मोत्सव का शुभारम्भ 22 सितंबर को प्रातः 8:30 बजे से धाम स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर सामूहिक हवन के साथ होगा। इसी दिन प्रातः 9 बजे प्रदर्शनी स्थल पर रंगोली प्रतियोगिता और पूर्वान्ह 11 बजे से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास प्रदर्शनी एवं विराट किसान गोष्ठी का उद्घाटन कर किसानों को संबोधित करेंगे। सायं 3 बजे से कुश्ती दंगल और सायं 7 बजे शिशुओं का रंगमंचीय कार्यक्रम शोभा बढ़ायेगा तो रात्रि 10:00 बजे रसिया दंगल धूम मचायेगा।
महामंत्री कमल कौशिक ने बताया कि पंडित जी का जन्मोत्सव हिंदू सनातन संस्कृति के अनुसार आश्विन कृष्ण त्रयोदशी संवत् 2079 तद्नुसार 23 सितंबर को स्मारक भवन में हवन व ⁰⁰बधाई गीत के साथ प्रातः 8 बजे मनाया जाएगा। इसी दिन सुबह 9:00 बजे सामन्य ज्ञान प्रतियोगिता, अपरान्ह एक बजे विचार गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्य वक्ता चंपत राय महामंत्री श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होंगे। सायं 3 बजे से विराट कुश्ती दंगल और सायं 7 बजे फिर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का धमाल होगा।
कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाठक ने तीसरे दिन का प्रोग्राम बताया कि प्रातः 9 बजे से दीनदयाल कामधेनु गौशाला में गौपूजन, अपरान्ह 11 बजे से कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता,अपरान्ह 2 बजे से लोकगीत प्रतियोगिता होगी, जिसमें मुख्य अतिथि रेनू पाठक महासचिव राष्ट्रीय सेवा भारती एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० अनुराधा भाटिया रहेंगी। सायं 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि 10 बजे से जिकड़ी भजन शुरू होंगे।
डॉ० रोशन लाल उपाध्यक्ष स्मारक समिति ने कहा कि मेला समापन के दिन यानी 25 सितंबर को शोध कार्यशाला का शुभारंभ श्रीमती आनन्दीवेन पटेल महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश करेंगी। सायं 5 बजे प्रदर्शनी स्टाल प्रतियोगिता होगी और सायं 5:30 बजे से विश्वकर्मा सम्मान एवं पं० दीनदयाल उपाध्याय समान्य ज्ञान प्रतियोगिता विजेता सम्मान कार्यक्रम होगा, जिसमें डॉ० हरीश रौतेला प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ब्रज प्रांत रहेंगे।
कामधेनु गौशाला मंत्री डॉ० हरि सिंह भदौरिया ने बताया कि रात्रि 8 बजे से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
स्मृति महोत्सव समिति के प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा ने कहा कि लोक कला और लोक संस्कृति को समर्पित इस चार दिवसीय मेला का मुख्य आकर्षण डिजिटल प्रदर्शनी होगी। जन्मोत्सव समारोह में खान-पान की दुकानें, झूला, हुनर हाट, एक जिला- एक उत्पाद, जैविक खाद बनाना और कृषि प्रदर्शनी मेला का खास आकर्षण होंगे। जन्मोत्सव पर दीनदयाल धाम में जगह- जगह दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे।
 प्रेस वार्ता में बृज मोहन गौड़, जगमोहन पाठक, भीकमचंद दुवे, राजदर्शन पचौरी, ठा० महिपाल सिंह, हरेंद्र सारास्वत, मधुकर चतुर्वेदी, अंशुल गोस्वामी, रीना सिंह, ओम प्रकाश निषाद, शशिकांत तिवारी, हरिओम पाठक एवं ब्रजेश पचौरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love