कोविड टीकाकरण का ‘ड्राई रन’ आज मथुरा के छह अस्पतालों में

टॉप न्यूज़

पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले कर्मियों की सूची बनी, समूचे अभियान में 150 कर्मचारी लगाएंगे टीके

-जिला अस्पताल, राम कृष्ण मिशन अस्पताल और केडी मेडिकल कालेज समेत छह जगह होगा ‘ड्राइ रन’

मथुरा। जनपद में पांच जनवरी (कल) कोविड वैक्सिनेशन का ड्राई रन होगा। ये ड्राइ रन एक रिहर्सल (पूर्वाभ्यास) के रूप में होगा जिसमें यह तय होगा कि टीकाकरण अभियान में कोई कमी तो नहीं रही। टीकाकरण में 150 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा।
एसीएमओ एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता के अनुसार टीकाकरण का ये पूर्वाभ्यास मथुरा के छह सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में होगा, जिसमें जिले में 3 शहरी और 3 ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल चुने गये हैं। इन अस्पतालों में महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल, राम कृष्ण मिशन अस्पताल, मथुरा रिफाइनरी अस्पताल, केडी मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन और कोसीकला में टीकाकरण का पूर्वाभास किया जाएगा।
यूपी में पहले चरण के दौरान 9 लाख स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इसमें अकेले मथुरा में सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 12570 है, जिन्हें पहले चरण में टीका लगाया जाना है। इन सभी को टीकाकरण करने का जिम्मा 150 चुनिंदा स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर डाला गया है।

एसीएमओ डॉ राजीव राजीव गुप्ता ने निर्देश दिया है कि रिहर्सल के लिए डमी टीका लगाने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने नियत स्थानों पर सुबह 10 बजे से ड्राई रन शुरू करें। उन्हें 9.15 बजे केन्द्र पर पहुंचना होगा। इसके लिए नोडल अफसर तैनात कर दिए हैं।

टीका नहीं लगेगा बल्कि टीका लगने जैसा अभ्यास होगा

मथुरा। इसमें लोगों को टीका नहीं लगेगा बल्कि रिहर्सल किया जाएगा। उनका सारा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। हकीकत में तो टीकाकरण संभवतः अगले सप्ताह मिलने वाली कोविड वैक्सीन के बाद ही होगा। तभी यह पता चलेगा कि किस कंपनी की वैक्सीन मथुरा को अलॉट हुई है। उसी वैक्सीन के दो टीके पात्र लोगों को लगाए जाएंगे।

Spread the love