मथुरा। कस्बा बलदेव के गांव अमीरपुर में लाॅकडाउन के दौरान एक व्यक्ति ने अपने हाथों की कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने पूर्वजों का सपना पूरा किया। इस व्यक्ति ने लाॅकडाउन के खत्म होने से पहले ही अपने पैतृक (पूर्वज) की मूर्ति को बनाया और अब उसे गांव में स्थापित किया है।
ग्राम अमीरपुर के राशन डीलर मोतीराम द्वारा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से पैतृक पूर्वज नगरसेन महाराज की स्वनिर्मित शिला प्रतिमा की स्थापना गांव के समीप अपने आवास के सामने की है। राशन डीलर मोतीराम ने बताया कि उनके पिताजी का सपना था कि उनके पैतृक पूर्वज का एक मन्दिर हो, जिसके माध्यम से आगामी पीढ़ी उनकी सेवा पूजा कर सके। उन्होंने बताया कि नगरसेन महाराज हमेशां ही भगवान के ध्यान में लीन रहते थे। मृदुभाषा से सभी का मन मोह लेने वाले एवं बढ़चढ़कर समाज सेवा में आगे आते थे। ऐसे थे अमीरपुर वासियों के नगरसेन महाराज।
प्रतिमा की स्थापना के दौरान मोतीराम राशन डीलरं पत्नी मोहरश्री, प्रमोद कुमार, योगेश कुमार, लाखन सिंह, विनोद आदि लोग उपस्थित रहे।