पूर्व मंत्री एवं अभिनेता ने डा. लक्ष्मी को किया गया राष्ट्रीय चिकित्सा श्री सम्मान से विभूषित
मथुरा। मानव अधिकार सामाजिक न्याय समिति की ओर से गत दिवस पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मथुरा संजीवनी फिजियोथैरेपी क्लीनिक की एचओडी डाक्टर लक्ष्मी अग्रवाल को बिहार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा के द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सा श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। डा. लक्ष्मी अग्रवाल ने भारत के टॉप डाक्टरों में से 50 डाक्टर में उन्होंने अपनी जगह बनाई । साथ ही डा लक्ष्मी अग्रवाल को इंडिया टॉप सुपर हीरो अवार्ड से अभिनेता शरमन जोशी द्वारा भी सम्मानित किया गया। डा.लक्ष्मी मध्य प्रदेश की मुरैना जिले के बानमोर कस्बे की रहने वाली हैं। करीब 10 वर्षों से वह कृष्णापुरम कॉलोनी में निवासरत होकर फिजियोथैरेपी का कार्य कर मरीजों की सेवा कर रही हैं। डा. लक्ष्मी ने कोरोना काल में भी सेवाएं दीं। उनके पति मनु अग्रवाल का पोशाक का कारोबार है।