एण्डोस्कॉपी- एण्डोस्कॉपिक सर्जरी की फैलोशिप से मथुरा के डा. ललित वार्ष्णेय चेन्नई में सम्मानित, मिली बधाई

टॉप न्यूज़

मथुरा। शहर के महोली रोड स्थित डीएस हॉस्पिटल के संचालक डा. ललित वार्ष्णेय को चेन्नई में हुई आईएजीईएस की 21वीं नेशनल कांन्फ्रेंस मे सम्मानित किया गया। इंडियन एसोसिएशन ऑफ गेस्ट्रोइनटेंशल एन्डोसर्जन की 21 वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस में मथुरा के डा. ललित वार्ष्णेय को एण्डोस्कॉपी एवं एण्डोस्कॉपिक सर्जरी की फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। वे मथुरा के एकमात्र प्रथम सर्जन हैं, जिन्हें एण्डोस्कॉपिक सर्जरी की उपाधि से सम्मानित किया गया है।

इस दौरान समारोह में मंच पर मौजूद आईएजीईएस बोर्ड के अध्यक्ष डा. एस ईश्वरमूर्ति, डा. सतीश मिधा, डा. बी कृष्णा राव आदि पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि एण्डोस्कॉपिक सर्जरी की उपाधि प्राप्त करने से ब्रजवासियों को भी इनका लाभ मिलेगा। मथुरा के चिकित्सकों ने डा.ललित को बधाई दी है।

Spread the love