मथुरा। मथुरा ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनेकोलॉजी सोसायटी का चुनाव स्थानीय एक होटल में हुआ,जिसमें शीला शर्मा मैमोरियल हॉस्पिटल की डा.भावना शर्मा अध्यक्ष एवं गोपीकृष्ण हॉस्पिटल की डा.अनु गोयल सचिव चुनी गईं। कोषाध्यक्ष डा.शिखा गुप्ता,सांइटिफिक सचिव डाक्टर मानसी अग्रवाल,सोनल अग्रवाल,कल्चरल सेक्रेटरी डाक्टर निधि अग्रवाल,डा.नुपूर मेहता चुनी गईं। वरिष्ठ चिकित्सक डा.नीरजा गोयल,डा.दीपशिखा इंजीनियर,डा.अल्पना, डा.वर्षा तिवारी,डा.ज्योति आदि महिला चिकित्सकों ने नई टीम को बधाई दी। चिकित्सकों ने नवागत पदाधिकारियों का स्वागत किया। इसी सभा में यह निर्णय लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को एक कैंपेन लॉच किया जाएगा, जिसकी मुख्य थीम होगी सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण।