मथुरा। भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन्स ऑफ इंडिया की वार्षिक कांफ्रेंस के दीक्षांत समारोह में वरिष्ठ फिजीशियन डाक्टर भरत गुप्ता को फैलो इंडियन कॉलेज ऑफ फिजीशियन अवार्ड एवं मेडल अतिथियों द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डा.भरत को यह सम्मान मेडीसिन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान उपलब्धियों एवं शोध कार्य के लिए मिला है। इससे पूर्व भी डाक्टर भरत को कई फैलोशिप अवार्ड मिल चुके हैं।
ऐपिकोन 2024 समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह थे। आयोजक कमेटी चैयरमेन डा. वाई. पी. मुंजल, सेक्रेटरी डा राजेश उपाध्याय द्वारा डा. भरत गुप्ता की प्रशंसा की। आईएमए अध्यक्ष डा.पवन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एसके वर्मन,उपाध्यक्ष डा.आशीष गोपाल, उपाध्यक्ष एवं सिम्स चैयरमेन डा. गौरव भारद्वाज,डा.मुकेश जैन आदि चिकित्सकों ने डा.भरत ने बधाई दी है।