साहित्यकार डॉ अनीता चौधरी समेत दर्जन भर विशिष्ट महिलाएं सम्मानित

देश

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत आयोजन

पीसीएस अफसर श्वेता सिंह, डीपीआरओ किरण चौधरी, लक्ष्मी गौतम, डॉ चारु जैन, प्राचार्य डॉ अनीता सिकरवार समेत कई गणमान्य महिलाओं का उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मान

मथुरा। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली स्नेह मिलन का विशाल कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र रिफाइनरी नगर की ओर से आयोजित किया गया । इस आयोजन मे परिचर्चा का विषय रहा – महिलायें -नये राष्ट्र की ध्वजवाहक।
इस मौके पर सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के कृष्णा दीदी, प्रसिद्ध समाज सेविका और राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित डॉ लक्ष्मी गौतम, जानी मानी साहित्यकार डॉ अनीता चौधरी, डिप्टी मजिस्ट्रेट श्वेता सिंह पीसीएस, डीपीआरओ किरण चौधरी पीसीएस, बलदेव पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ अनीता सिकरवार, मथुरा रिफाइनरी द्वारा संचालित सामाजिक संस्था वृन्दा क्लब की स्पोर्ट सेक्रेटरी रितू सिंह, आरोग्यदीप अस्पताल की निदेशिका डॉ वर्तिका, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ चारु जैन, आशीर्वाद हॉस्पिटल से डॉ करुणा, डॉ रश्मि,डॉ अंशु ,रिफाइनरी सीआईएसएफ इंस्पेक्टर श्रीमती मनक और अन्य साथी महिलाकर्मी ,महिला थाना प्रभारी रुचि त्यागी, दूरदर्शन से सीमा शर्मा और विजेता चतुर्वेदी आदि सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को ‘नारी शक्ति सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
सेवा केंद्र प्रभारी बीके कृष्णा बहन ने सभी को पटुका पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
आयोजन का शुभारंभ मेडिटेशन और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात नारी शक्ति को दर्शाता एक मनमोहक नृत्य कुमारी दामिनी और ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया। रिफाइनरी टाउनशिप की उभरती गीतकार हिमांशी पाल जिन्होंने विभिन्न टीवी चैनल पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा है, ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। प्रसिद्ध समाज सेविका और राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित डॉ लक्ष्मी गौतम ने समाज मे महिलाओं के प्रति बदलते परिप्रेक्ष्य में कई व्यवहारिक उदाहरण प्रस्तुत किए।
बलदेव पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ अनीता सिकरवार ने वर्तमान परिपेक्ष्य मे महिलाओं की अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला। मजिस्ट्रेट स्वेता सिंह पीसीएस, किरण चौधरी पीसीएस, ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की । मंच संचालन मथुरा रिफाइनरी की संविदा मैनेजर हंसा परेता और धन्यवाद ज्ञापन डॉ वर्तिका ने किया।

Spread the love