महत्वपूर्ण बिंदु
- निर्बाध और सस्ती बिजली के लिए समय पर बिल जारी होना और समय से भुगतान, दोनों जरूरी
- ग्रामीण क्षेत्रों में 75 फीसदी और शहर में 30 फीसदी नहीं भर रहे बिल
- 90 हजार करोड़ रुपये के घाटे में है बिजली निगम
लखनऊ/मथुरा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि सस्ती और निर्बाध बिजली के लिए जरूरी है कि उपभोक्ता समय से बिल का भुगतान करें। इसके लिये यूपीपीसीएल को सही बिल-समय पर बिल जारी करने के आदेश हैं। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कर्मचारियों को तीन महीने तक के बकायेदारों के घर डिस्कनेक्शन करने की बजाए डोर नॉक कर बिल जमा करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 75 फीसदी और शहर में 30 फीसदी उपभोक्ताओं का बिल भुगतान न करना सस्ती व निर्बाध बिजली देने की राह में सबसे बड़ी बाधा है।
आपके सहयोग से ही प्रदेश में निर्बाध और 24 घंटे बिजली का संकल्प पूरा हो सकता है।