मथुरा। पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) उप्र पावर कारपोरेशन लि. एसएन सावत ने थाना एंटी पावर थैफ्ट कृष्णानगर का निरीक्षण किया। थाने के सभी रजिस्टरों और प्रवर्तन दल मथुरा के अभिलेखों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय बबीता साहू अपर पुलिस अधीक्षक दविविनिलि आगरा (डिस्काम) एवं रफत मजीद प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक आगरा/अलीगढ़ जोन, शैलेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक प्रवर्तन दल एवं सतेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष थाना एंटी पावर थेफ्ट मय स्टाफ के साथ मौजूद रहे। प्रवर्तन दल को रेड के समय लोगों से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करे और थानाध्यक्ष को विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। इसके बाद विद्युत वितरण खंड के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गयी। इस बैठक में नलकूप कनेक्शन का फिक्स चार्ज ही किसानों से शासन के निर्देशानुसार लिये जाने, नलकूपों पर लगाये गये मीटरों से बिल का भुगतान नहीं लिए जाने, बिजली चोरी करने वालों पर सख्ती बरती जाने, हाईलाइन लॉस वाले फीडरो में अधिक रेड की कार्रवाई किए जाने और विद्युत चोरी में बनाये गये प्रोविजनल राजस्व तैयार कर उपभोक्ता के मोबाइल पर भी उसका मैसेज भेज दिया जाने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान बबीता साहू अपर पुलिस अधीक्षक दविविनिलि आगरा (डिस्काम) एवं रफत मजीद प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक आगरा/अलीगढ़ जोन, शैलेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक प्रवर्तन दल मथुरा एवं सतेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष थाना एंटी पावर थेफ्ट मथुरा, अधीक्षण अभियन्ता शहरी सुबोध शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता देहात प्रथम प्रभाकर पांडेय, अधिशासी अभियन्ता सचिन शर्मा और कुंवर शर्मा आदि उपखण्ड अधिकारीगण उपस्थित रहे।