कोरोना: नियर टू होम वैक्सीनेशन शुरू, बेहतर व्यवस्थाओं के डीएम के निर्देश

टॉप न्यूज़

चौमुहां, फरह, मांट एवं राया ब्लॉक क्षेत्र में 10 हजार से अधिक लाभार्थियों के लगी वैक्सीन

मथुरा। नियर टू होम कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ डीएम ने सोमवार को किया। इस कार्य के लिए 40 टीमें एवं 40 कैंप लगाए गए थे। 10 हजार से अधिक लाभार्थियों के वैक्सीन लगी। इधर क्लस्टर मोबिलाइजेशन गु्रप के सदस्यों ने लोगों को क्षेत्र में जागरूक एवं वैक्सीन लगवाने की अपील की।
सोमवार को डीएम नवनीत चहल ने फरह ब्लॉक के गांव भाहई में नियर टू होम वैक्सीनेशन का शुभांरभ किया। वैक्सीनेटर अधिकारी, लाभार्थियों, ग्रामीणों से बातचीत की। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर राजीव गुप्ता ने अभियान के बारे में जानकारी दी। कुरकंदा गांव का भ्रमण भी अफसरों ने किया। डीएम ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। सभी मेहनत से कार्य करेंं। पायलट प्रोजेक्ट में शामिल चौमुहां,राया,मांट एवं फरह ब्लॉक में वैक्सीनेशन के लिए 40 कैंप लगाए गए। 40 टीमें लगाई गईं। क्लस्टर मोबिलाइजेशन गु्रप के सदस्यों ने प्रचार-प्रसार भी किया। ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के फायदे बताए और वैक्सीन लगवाने की अपील की। सीएमओ डाक्टर रचना गुप्ता ने भी इसकी समीक्षा की। इससे पूर्व शुभारंभ के मौके पर एसीएमओ डा.दिलीप कुमार, डा.संदीप ठक्कर, सना परवीन, डा.रामवीर आदि उपस्थित थे।


सोमवार से नियर टू होम कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चार ब्लॉकों में शुरू हो गया। इसका शुभारंभ डीएम ने किया। 10 हजार से अधिक लाभार्थियों के वैक्सीन लगी।
-डा.राजीव गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

Spread the love