संविदा एएनएम भर्ती में गड़बड़ी की डीएम ने मांगी रिपोर्ट

मथुरा समाचार

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग में संविदा पद पर एएनएम भर्ती मामले में गड़बड़ी की चर्चा इन दिनों सीएमओ कार्यालय में चल रही है। चल चल चल डीएम तक पहुंची तो उन्होंने इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय से मांगी है।

पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर एएनएम भर्ती को आवेदन मांगे गए थे। जनपद भर से 1250 से अधिक आवेदन आए। सीएमओ कार्यालय से कागजात चेक कर रिपोर्ट शासन को भेजी गई। हाल ही शासन ने एएनएम भर्ती की लिस्ट जारी की। एडी आगरा ने उक्त सूची को स्वास्थ्य विभाग को भेज दी। बताते हैं कि भेजी गई सूची में स्थानीय स्तर पर मेरिट की अनदेखी कर कुछ नाम शामिल कर लिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह भर्ती होनी है। यह लिस्ट सीएमओ डॉ.रचना गुप्ता के पास आई तो चेक कराया गया। शक होने पर इसको देखा गया। मेरिट की अनदेखी करने पर इसकी सूचना डीएम एवं सीडीओ को दी गई। इधर एएनएम भर्ती मामले में गड़बड़ी एवं कुछ नाम स्थानीय स्तर पर जोड़े जाने को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। पूरे सीएमओ कार्यालय में इसकी चर्चा है। कुछ भी कोई बोलने को तैयार नही है। इधर डीएम ने प्रकरण की पूरी रिपोर्ट मांगी है। सीएमओ डॉ.रचना गुप्ता के अनुसार लिस्ट को देखा जा रहा है।

Spread the love