गैस प्लांट में डीएम ने देखा ऑक्सीजन उत्पादन और सप्लाई का तंत्र

मथुरा समाचार

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जिले की ऑक्सीजन एजेसियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले भगवती ऑक्सीजन गैस एजेंसी पहुंचे। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली ।

डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन गैस आसानी से दी जाती रहे। किसी को कोई समस्या न हो, इस बात का विशेष ध्यान रहे। कालाबाजारी रोकने के लिए और व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहें इसके लिए सभी ऑक्सीजन एजेंसियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है, जिनके द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि सभी कोविड-19 अस्पतालों में निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी कोविड़ हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जा रही है।

Spread the love