बलदेव के कासिमपुर, छिबरऊ और हथकौली के प्राइमरी स्कूलों के बच्चे अब टाट- पट्टी पर बैठने के बजाय कुर्सी-टेबल पर बैठ कर करेंगे पढ़ाई
डीएम नवनीत सिंह चहल ने बीएसए और शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन की ली जानकारी
बलदेव। क्षेत्र के चार प्राथमिक विद्यालयों अध्ययनरत छोटे बच्चों के लिए कुर्सी व टेबल की व्यवस्था अमेरिका, हांगकांग और हैदराबाद में सेवारत सेवाभावी लोगों ने कराई है।
इनमें हथकौली ग्राम पंचायत के दो प्राइमरी स्कूल, छिबरऊ तथा कासिमपुर के एक-एक प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए गांव हथकौली निवासी साइंसिस्ट व दयालबाग विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरुण सिकरवार ने अपने मित्रों से ये व्यवस्था करवाई है।
विगत दिवस प्राइमरी स्कूल हथकौली में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शिक्षक व शिक्षिकाओं को ये कुर्सियां व टेबल प्रदान कीं। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार व सहायक बेसिक अधिकारी श्रीमती पूनम चौधरी के अलावा दोनों स्कूलों के शिक्षक व शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं। डीएम ने स्कूली बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं से बात कर पठन-पाठन की जानकारी ली।
इस अवसर पर डा अरुण सिकरवार ने बताया कि उनके गांव हथकौली और बगल के गांव कासिमपुर में कक्षा एक तथा दो के छोटे बच्चों के लिए ये टेबल तथा कुर्सियां दी गयीं हैं।
विदेश में सेवारत साथी मुकेश कुमार बुधानी ने हागकोंग से, डॉ रवि मेरुवा ने हैदराबाद से तथा डॉ विजय लक्ष्मी गुप्ता ने वाशिंगटन (अमेरिका) से इन चारों स्कूलों में छोटे बच्चो के लिए ये कुर्सी व टेबल की सुविधा करायी है।
डॉ सिकरवार ने बताया कि छोटे बच्चो को स्कूल जाने के प्रति आकर्षित करने एवं स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए ये सुविधा दी गयी है। इसके लिए जिलाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने डॉ अरुण प्रताप सिकरवार को उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा की और आभार भी जताया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान कालीचरन ने बताया कि सरकारी स्कूलों में कुर्सी व टेबल से छोटे बच्चों को टाट-पट्टी पर बैठने से निजात मिलेगी और वे पढ़ाई के लिए आकर्षित होंगे।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, उप जिलाधिकारी महावन कृष्णानंद तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती किरण चौधरी, बीडीओ बलदेव ऋषिपाल सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, रिटायर्ड एडीओ राम प्रताप सिकरवार, ग्राम पंचायत सचिव राकेश, ग्राम प्रधान कालीचरण, पूर्व प्रधान केदार सिंह, जगदीश उर्फ जंगलिया, महिपाल सिंह, भानु प्रताप सिंह, बलदेव के एडीओ पंचायत विनोद कुमार, महाराणा प्रताप सिंह व जयकुमार आदि उपस्थिति थे।
कुर्सी व टेबल वितरण कार्यक्रम में चारों विद्यालयों के स्टाफ की ओर से श्रीमती विभा, श्रीमती नीतू सिंह, राकेश कुमार, सुखपाल सिंह, विष्णु शर्मा आदि उपस्थिति थे।