डीएम ने अस्पतालों में कोविड-19 संबंधी व्यवस्थाएं परखीं

मथुरा समाचार

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मंगलवार को कोविड-19 दृष्टिगत सौ सैय्या अस्पताल एवं पागल बाबा वृन्दावन तथा ब्रज चिकित्सा संस्था दरेसी अस्पताल मथुरा का निरीक्षण किया, जिसमें अस्पताल के डाॅक्टरों से दवा, स्टाफ, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन एवं प्रत्येक दिन आने वाले नाॅर्मल एवं सीरियस मरीजों के बारे में जानकारी ली तथा अभिलेखों का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान डाॅक्टरों ने जिलाधिकारी को बताया कि दवा, स्टाफ, साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य समय-समय पर किया जा रहा है और प्रत्येक आने वाले मरीजों को देखा जाता है तथा जिस मरीज की जैसी स्थिति होती उस आधार पर उसे भर्ती भी कर लिया जाता है।
जिलाधिकारी ने अस्पताल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि बिना मास्क के प्रवेश न करें और इसी प्रकार प्रत्येक आने वाले नागरिकों को भी मास्क का प्रयोग करवायें और उन्हें कोविड-19 के दृष्टिगत मोटिवेट भी करें। उन्होंने कहा कि इस बीमारी में सबसे ज्यादा कारगर सावधानी है, जिसे हम सबको अपनानी है। साफ-सफाई, बार-बार हाथ धोना एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें और मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
श्री चहल ने अस्पताल में आये हुए मरीजों से कहा कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी, यदि किसी अस्पताल की शिकायत प्राप्त होती है, संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मरीजों से अनुरोध किया है कि यदि मरीज को किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो वह सीधे सीएमओ के मोबाइल नं0-8005192681 तथा कोविड-19 के कन्ट्रोल रूम नं0-0565- 2470218, 0565-2470254 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है, जिससे प्रशासन द्वारा समय से शिकायतों का निस्तारण किया जा सके।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि यदि कंही कन्टेन्मेंट जोन से संबंधित शिकायत है, तो वह अपने संबंधित थाना, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा नगर निगम के अधिकारियों को सूचित करें, जिससे कन्टेन्मेंट जोन की कार्यवाही शीघ्र करायी जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमांे का हम सभी को पालन करना है और एक दूसरे का सहयोग भी करना है।

Spread the love