मथुरा । जिलाधिकारी पुलकित खरे की स्वीकृति के क्रम में भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों / बच्चों के स्वास्थ्य हित में जनपद मथुरा के समस्त शिक्षा बोर्डों के समस्त शासकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / निजी विद्यालयों, समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग संस्थानों की समस्त कक्षाओं में अध्यापन कार्य का समय अग्रिम आदेशों तक प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है।