मथुरा। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य आगरा मंडल एके गुप्ता के निर्देशन में मंडलीय टीम ने शिकायत पर मथुरा में कार्रवाई की। टीम ने तेल के दो नमूने भरे। इससे अफरा-तफरी मची रही।
किसी व्यक्ति द्वारा शासन में शिकायत में शिकायत की कि मथुरा में मिलावट हो रही है। स्थानीय टीम कोई कार्रवाई नहीं करती। इसीलिए किसी दूसरी टीम से जांच कराई जाए। मुख्यालय से यह शिकायत आगरा मंडल के सहायक आयुक्त खाद्य एके गुप्ता को मिली। बताया गया कि बिना लाइसेंस कारोबार हो रहा है। नकली खाद्य तेल की बिक्री हो रही है। शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस पर मंडलीय सचल दल में शामिल मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी फिरोजाबाद मुकेश शर्मा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आगरा राकेश कुमार ने सदर बाजार स्थित गणेश ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा। यहां से सरसों तेल एवं रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का नमूना लिया। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। संचालक द्वारा टीम को लाइसेंस दिखाया गया।