जिला कारागार, बाल संरक्षण गृह, शिशु सदन, नारी निकेतन और वृंदावन ओल्ड एज होम में हुई टीबी की जांच

देश

मथुरा। जनपद में शनिवार को ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण की शुरुआत हुई । कार्यक्रम के निरीक्षण हेतु कार्य. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी डा संजीव यादव, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा आलोक कुमार द्वारा संचालित कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।

अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला पी पी एम् समन्वयक आलोक तिवारी ने बताया कि आज अभियान के अंतर्गत कार्यरत टीम के द्वारा जिला कारागार, बाल संरक्षण गृह, शिशु सदन, नारी निकेतन और वृंदावन में ओल्ड एज होम में क्षय रोग की स्क्रीनिंग के साथ साथ लोगो के कोविड़ की जांच की गई। जेल के बंदियो से दो हफ्तों से ज्यादा की खांशी, बुखार, खून का आना आदि लक्षणों के साथ साथ उनके मधुमेह, हाइपरटेंशन आदि बीमारियों के विषय में जानकारी प्राप्त की जा रही है। सभी लक्षण्योक्त व्यक्तियों को सीबीनाट परीक्षण कराया जायेगा साथ ही क्षय रोग की बीमारी पाए जाने की स्थिति में उनका उपचार किया जाएगा।
सीएमओ और डीटीओ द्वारा सर्वप्रथम जिला कारागार में संचालित अभियान का निरीक्षण किया गया तथा कार्यरत टीमों को निर्देशित किया गया वह टीमों का सही तरीके से पूर्ण रूप से स्क्रीनिंग का कार्य करें।

Spread the love