मथुरा। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने ग्राम करहेला, बठेनकला, आजनौक, कामर, लालपुर, दहगांव में जाकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खेतों में जाकर किसान द्वारा किये गये पराली के निस्तारण का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं किसानों को निर्देश दियें कि धान काटने वाली मशीन में एसएमएस या रोटावेटर मशीन आवश्यक रूप से लगी हो। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि धान करने वालें सभी किसानों की सूची बना ली जायें तथा उस पर यह भी अंकित किया जाये कि फसल काटने वाले किसानों ने अपनी पराली को खेत में जुतवाया या गौशाला में भेजी गयी है।
डीएम ने रूपपाल, नवलसुख, बल्लभ, मुमराज आदि किसानों से वार्ता कर उनकी सम्स्याओं के विषय में भी जानकारी प्राप्त की । उन्होेंने नहर में पानी छोडे जाने की मांग की जिस पर उन्होंने सिंचाई विभाग से वार्ता कर समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस क्षे़त्र में पराली जलाने कि शिकायत प्राप्त हुई उस क्षेत्र में लगाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।