मथुरा । जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न अनुभागों / पटलों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने न्याय सहायक, स्थानीय निकाय एवं आंगल अभिलेखागार आदि कार्यालयों का निरीक्षण कर अभिलेखों एवं पंजिकाओं के उचित रख-रखाव, कार्यालय में कार्य के प्रति बेहतर माहौल बनाने तथा जनसामान्य से संबंधित कार्यों को तत्परता से कराए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एलबीसी से आय तथा जाति प्रमाण पत्रों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार रंगाई-पुताई का कार्य भी कराया जाए, जिससे कार्यालय अच्छे प्रदर्शित हो। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में भी साफ सफाई, रंगाई पुताई का कार्य कराया जाए।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय के बाहर गंदगी पर साफ सफाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट में अन्य अनुभागों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और दीवारों पर तीन से चार फिट ब्राउन कलर की पेंटिंग कराई जाए। नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के निरीक्षण के समय सबसे स्वच्छ और साफ सुथरा मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि इसी प्रकार सभी पटल साफ सुथरे होने चाहिए।
जिलाधिकारी ने न्यायिक अभिलेखागार, एसीएम न्यायालय एवं कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार , रेवेन्यू रिकॉर्ड के बारे में जानकारी की। शिकायत कक्ष में शिकायतों के अपलोडिंग एवं निस्तारण, विवेकाधीन कोष एवं इम्पेनल्ड हॉस्पिटल्स, आईजीआरएस की वर्तमान और पिछली रैंकिंग, असंतोषजनक फीडबैक के बारे में जानकारी ली। खनन एवं डीएलआरसी कार्यालय पहुंच खनन पट्टों और न्याय सहायक पटल पर भरे एवं रिक्त पदों, एनएसए, कुर्की, मजिस्ट्रियल जाँच, चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्रों के बारे में जानकारी की। संयुक्त कार्यालय में प्रकीर्ण लिपिक, ईआरके, वरिष्ठ लिपिक सीलिंग, आयुध लिपिक से उनके कार्यों के बारे में जानकारी की।
उन्होंने शस्त्र अनुभाग, ईआरके, राजस्व अभिलेखागार, संयुक्त कार्यालय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, चकबंदी, ई डिस्ट्रिक्ट ऑफिस, आबकारी , जिला प्रोबेशन, स्टाम्प, खनन, कैंटीन सहित कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थित कैंटीन का निरीक्षण किया। स्वयं सहायता समूह डूडा विभाग द्वारा संचालित कैंटीन में समूह दीदियों से बचत और कार्य की जानकारी ली। जिसमें समूह की मुख्य दीदी लक्ष्मी ने जिलाधिकारी को बचत, खर्चा, कितने ग्राहक प्रतिदिन आते हैं आदि की जानकारी दी।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे सहित डिप्टी कलेक्टर प्रीति जैन उपस्थित रहे।