सैनिक बलों के ठहरने के लिये चिन्हित कान्हा माखन पब्लिक स्कूल का जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण किया
असामाजिक तत्वों के विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही
मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत वल्नरेबिल बूथ मेवाती मौहल्ला दरेसी रोड तथा क्रिटिकल बूथ इस्लामियाॅ इन्टर काॅलेज दरेसी रोड का औचक निरीक्षण किया।
श्री चहल ने उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी दिशा निर्देशों का अक्षरस पालन किया जाये। चुनाव में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 गौरव ग्रोवर ने निर्देश दिये कि नियमों का उल्लंघन करने की दशा में संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी निरीक्षकों को समुचित निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान सभी हिस्ट्रीशीटर और गुण्डा जिले की सीमा के बाहर या जेल में होने चाहिये।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्भिक होकर मतदान करें और मतदान बिना भय व लालच के करें। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व होता है। आप सभी अपने नजदीकी व्यक्तियों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण की व्यवस्था पूर्ण ढंग से की जाये और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। सैनिक बलो के ठहरने हेतु चिन्हित कान्हा माखन पब्लिक स्कूल का जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सैनिक बल के जवानों के ठहरने की व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदेय स्थलों में वल्नरेबिल एवं क्रिटिकल मतदेय स्थलों को चिन्हित करने, कम्यूनिकेशन प्लान, बूथ इलैक्शन मैनेजमेंट प्लान, मतदेय स्थलों पर बूथ अवेयरनेस कमेटी की तैनाती तथा आयोग के निर्देशानुसार वेबकास्टिंग के लिये संवेदनशील मतदेय स्थलों की प्रतिदिन माॅनीटरिंग करते रहें।