-बार कौंसिल से पांच लाख की आई सहायता राशि की किस्त
-142 अधिवक्ताओं में 284,000 लाख सहायता राशि वितरण
हाथरस। बार कौंसिल से आयी सहायता राशि की वितरण की व्यवस्था का सोमवार को ऐल्डर कमेटी ने जायजा ले डिस्ट्रिक्ट बार को दिशा-निर्देश दिये। जबकि बैठक में एडवोकेट आर्गेनाइजेश ने भी सहभागिता की।
सोमवार डिस्ट्रिक्ट बार हाॅल में ऐल्डर कमेटी प्रमुख व वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें ऐल्डर मैम्बर चंद्रपाल शर्मा, व जालिम सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार वीरेश कुमार श्रोती ने बताया कि कोरोना महामारी काल में बतौर सहायता बार कौंसिल से पूरे जिले के लिए पांच लाख की कास्त आई थी। जिसके लिए जिले के अधिवक्ताओं से सहायता फार्म आमंत्रित किये गए थे। सबसे पहले 55 और फिर 22 फार्म बार को प्राप्त हुए थे। जिनको प्रति अधिवक्ता दो हजार रूपये के हिसाब से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है। जबकि सचिव हितेंन्द्र कुमार गूड्डू ने बताया कि अभी 65 फार्म बार को और प्राप्त हुए हैं उनका भी सत्यापन कर लिया गया है और उनके बैंक खातों में भी पैसा ट्रांसफर कर दिया जायेगा। तीनों ही ऐल्डर मैम्बरानों ने वितरण व्यवस्था पर संतुष्टी जताई है।संचालन हितेंन्द्र कुमार गूड्डू ने किया व अंत में इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण शर्मा के अलावा चंद्रपाल शर्मा, राकेश शर्मा, अध्यक्ष वीरेश कुमार श्रोती, बालकृष्ण यादव, रामनिवास शर्मा, हितेंद्र सिंह गुड्डू,
त्रिलोकी शर्मा एडवोकेट