जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरण किया

टॉप न्यूज़

मथुरा। सदभावना सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र पर बुधवार को ज़रूरतमंद महिलाओं व बालिकाओं को कंबल वितरित किए गये।

कृष्णापुरी मिशन कंपाउंड स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर अंशुल अग्रवाल ने कहा कि असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा कर हृदय को आत्मिक संतोष मिलता है। सदभावना मिशन के अध्यक्ष मनीष दयाल ने कहा कि हम विभिन्न प्रकृल्पों के माध्यम से समाज के कमजोर तबके के लोगों के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं।
कार्यक्रम में आए थाना प्रभारी सदर शशिप्रकाश शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। संजीव अग्रवाल ,जिला संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा ने कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहता है कि सरकार की लाभकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचें। हम समय समय पर इनसे भेंट करेंगे व इनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर सदभावना मिशन सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की सचिव आभा ने सभी का आभार जताया। तत्पश्चात अमित पचौरी, बृजमोहन सुनीता, संजीव अग्रवाल, अंशुल आदि ने कंबल वितरण में सहयोग किया।

इनसेट –
ये रहे मौजूद

सुनील कुमार, संजीव शर्मा, अबरार, नरेन्द्र गोला,अमित, सुनीता, सोनम , मेघा, बरखा, भारती, निशा, मनीषा, शकुंतला, डोली, वर्षा, शाजिया, अनुराधा, पिंकी, यासमीन, रेनू, हेमा, शाइस्ता, निधि, मुस्कान, खुशबू, डोली कुमारी और वर्षा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Spread the love