रिचा शर्मा
वृंदावन। वात्सल्य ग्राम स्थित वैशिष्ट्यम विशेष विद्यालय के अंतर्गत विश्व दिव्यांग सप्ताह के समापन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति लब्ध दिव्यांग कलाकारों का सम्मान किया तथा साध्वी रितंभरा द्वारा ट्राई साइकिल का वितरण किया गया ।
दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है किसी भी अक्षम व्यक्ति को एक सक्षम व्यक्ति सहारा दे दे तो कोई भी बेसहारा नहीं रहेगा । ईश्वर शरीर में यदि कोई कमी छोड़ता है तो उसकी पूर्ति किसी विशेष गुण देने के साथ कर देता है । जो बच्चे किसी कारण से दिव्यांग होते हैं उनके माता-पिता को उनका सहारा बन कर खड़ा होना चाहिए क्योंकि माता-पिता के समर्थन से दिव्यांग प्रतिभाएं भी देश में अपने को स्थापित कर सकती हैं । वात्सल ग्राम में वैशिष्ट्यम विद्यालय द्वारा दिव्यांग प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जाता है । जो भी कलाकार यहां आए हैं उनके पीछे उनको प्रतिभाशाली बनाने में पूरा परिवार खड़ा है इसीलिए आगे राष्ट्रीय नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। हमें धर्म की धर्म की 10 बातें करने से अच्छा है एक सेवा का कार्य कर लेना, जो लोग अतीत और भविष्य में खोए रहते हैं उनका वर्तमान नष्ट हो जाता है मुझे क्या मिलेगा इसके बारे में ना सोच कर के मैंने क्या किया है यह सोचना चाहिए।
राजकोट से आए जयचनि यारा ने अपनी प्रस्तुति से सभी को हंसा हंसा करके लोटपोट कर दिया ,वही एक पैर से दिव्यांग अंजली राय ने एक पैर से डांस करके सभी को आश्चर्यचकित किया वहीं दिल्ली से आए नेत्रहीन दिवाकर ने अपनी स्वर साधना के माध्यम से लोगों को गीतों से जोड़ा उनके गीतों को सुनकर लोग झूमने लगे वही पोलियो से पैर मारे जाने के कारण हुए दिव्यांग कमलेश पटेल ने अपने हाथों से नृत्य करते हुए विभिन्न करतब दिखाए जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए अंत में राष्ट्रगीत के साथ उन्होंने अपना अभिनय पूर्ण किया जिसे देखकर पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा लोगढ खड़े होकर के तालियां बजा रहे थे।
दीदी मां जी ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इन कलाकारों के साथ ही वात्सल्य ग्राम स्थित समविद गुरुकुलम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने दिव्यांगता पर आधारित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिसे देख कर के सभी लोग भाव विभोर हो गए, वही वैशिष्ट्यम के बच्चों ने गीत के साथ नित्य प्रस्तुत किया ।कृष्णा ब्रह्म विद्या मंदिर की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाल प्रतिभाओं को निखारने का समय आ गया है समाज को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और वर्तमान में बढ़ रही नशा प्रवृत्ति जो देश के लिए खतरा है उसे रोकने में समाज को आगे आना चाहिए । बच्चों नशे की लत बच्चों का जीवन बर्बाद कर सकती है।
इसके साथ ही सदस्य राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कमल कांत पांडे ने अपने विचार रखे ,वहींआगरा विश्वविद्यालय की उपकुलपति ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में परम शक्ति पीठ के सचिव संजय भैया , संगठन सचिव साध्वी सत्यप्रिया, समविद गुरुकुलम की शिक्षा निदेशक सुमन लता, व्यवस्थापक स्वामी सत्य शील, मेजर जनरल पृथ्वी सिंह, गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक ईश्वर शरण पांडेय, एन पी प्रजापति, स्वामी कृष्णानंद जी महाराज, शिशुपाल सिंह की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को आयोजित करने में अश्वनी सिंह, राज कुमार ,राजेश कुमार ,प्रीति गौतम, नीतू वर्मा, जसविंदर मलिक, ब्रजेश शर्मा, रमाकांत शर्मा ,महेंद्र प्रताप ,श्रेया शर्मा का आदिका विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम की संयोजिका मीनाक्षी अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया संचालन डॉ उमाशंकर राही ने किया ।