पिंटू उपाध्याय
कोसीकलां। कोसीकला में दूषित पानी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। खुलेआम लोगो के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है, जबकि खाद आपूर्ति विभाग का इस कोई ध्यान नही है।
बताया जाता है कि कोसी बाईपास पर पानी की थैली व बोतले लोग बस में बेचते हैं। वही एक यात्री जैसे ही पानी की बोतल खोलने लगा तो पास में बैठे एक व्यक्ति ने उन्हें रोका और बोतल में कुछ होने का बताया। जब देखा तो पानी मे गन्दगी थी। इस यात्री ने बोतल बेचने वाले को खूब खरी-खोटी सुनाई। वहां लोगों ने समझा बुझाकर मामले को रफा दफा किया लेकिन सरकार को और ऐसे कम्पनी बालो को जरूर इस ओर ध्यान देना चाहिये।