विद्युत ओटीएस में अच्छी प्रगति न होने पर नाराज हुए डायरेक्टर (तकनीकी)

टॉप न्यूज़

-गर्मियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति देने, बेहतर सेवाएं, राजस्व वसूली की समीक्षा की
-एक मुश्त जमा समाधान योजना का अधिक से अधिक लोगों को मिले लाभ, कराएं पंजीकरण

मथुरा। कैंट स्थित सभागार में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक तकनीकी बीएम शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। गर्मियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति,उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने पर चर्चा के साथ राजस्व वसूली की समीक्षा की।
निदेशक बीएम शर्मा ने गर्मियों के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत आवश्यक कार्यों, माह मार्च में राजस्व वसूली की अवर अभियंतावार लक्ष्य एवं एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत खंडवार लक्ष्य एवं प्राप्ति की समीक्षा।
समीक्षा बैठक में एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत खंडवार लक्ष्यों के सापेक्ष विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, मथुरा, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, कोसीकलां तथा विद्युत वितरण खण्ड, गोवर्धन की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर, निदेशक (तकनीकी) द्वारा प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने हेतु तीनों खण्ड के अधिशासी अभियंताओं को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। अधिकारियों ने डायरेक्टर को जनपद की प्रगति से अवगत कराया।

समीक्षा बैठक में यह रहे उपस्थित
बैठक में आनन्द प्रकाश चीफ इंजीनियर/ अधीक्षण अभियंता, प्रभाकर पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम, एवं अजय गर्ग, अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय आदि के अलावा एक्सईएन वीरेन्द सिंह, एक्सईएन मनीष गुप्ता,एक्सईएन सचिन शर्मा, एक्सईएन एनपी सिंह,एक्सईएन अविनाश,एक्सईएन महेन्द्र सिंह, एसडीओ सचिन द्विवेदी, एसडीओ विकास शर्मा,एसडीओ गजेन्द्र सिंह, एसडीओ अंशुल शर्मा, एई मीटर सुधीर सिंह आदि अधिकारी एवं इंजीनियर मौजूद रहे।

Spread the love