कम राजस्व वसूली पर नाराज हुए दक्षिणांचल के डायरेक्टर, बिजली कार्य और राजस्व वसूली की समीक्षा दिए निर्देश

टॉप न्यूज़

मथुरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर टेक्नीकल एवं नोडल अधिकारी बीएम शर्मा ने शहर एवं देहात में राजस्व वसूली की समीक्षा की। कम वसूली पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। कराए जा रहे कार्यों को मौके पर जाकर देखा।


शुक्रवार को डायरेक्टर बीएम शर्मा ने शहरी डिवीजन कैंट एवं वृंदावन डिवीजन में राजस्व वसूली की समीक्षा की। शहरी मंडल में टारगेट के सापेक्ष करीब 30 करोड़ रुपये की वसूली हो पाई है। एसई शहरी मनोज कुमार,एक्सईएन कुंवर शर्मा,जेई राकेश यादव के साथ धौलीप्याऊ क्षेत्र में सुधार कार्यों का निरीक्षण किया और लिस्ट के अनुसार पूछताछ की। इसके अलावा उन्होंने देहात मंडल के गोवर्धन,छाता डिवीजन क्षेत्र की समीक्षा और डिस्कनेक्शन देखा। देहात मंडल में टारगेट 77 करोड़ के सापेक्ष करीब 36 करोड़ एवं देहात मंडल के मांट एवं राया डिवीजन में टारगेट 20 करोड़ के सापेक्ष करीब सात करोड़ की वसूली हो पाई है। इस माह में दो दिन शेष है।

Spread the love