मथुरा । बेसिक शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जनपद में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा के सन्दर्भ में 19 सितम्बर, 2022 को विजय किरन आनन्द,महानिदेशक, स्कूल शिक्षा स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक महानिदेशक के साथ एक टीम होगी जो जनपदीय अधिकारियों के साथ मिलकर कई स्थानों पर औचक निरीक्षण करेगी। महानिदेशक सुबह 6:00 बजे बीएसए कार्यालय पर जनपद में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और तभी यह तय होगा कि कौन सी टीम कहां जाएगी। महानिदेशक की टीम कहां-कहां औचक निरीक्षण करेगी फिलहाल इसे गोपनीय रखा गया है और सुबह की मीटिंग में ही पता चलेगा कि कौन सी टीम का रूट चार्ट क्या है। सूत्रों के मुताबिक महानिदेशक सुदूर पड़ने वाले विद्यालयों को चेक करा सकते हैं। माना जा रहा है कि मांट, नौहझील छाता और नंदगांव ब्लॉक के विद्यालयों में महानिदेशक की टीम जा सकती है।
सोमवार का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम
सुबह 8:00 बजे से
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण।
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण।
ब्लाक संसाधन केन्द्र कार्यालय का निरीक्षण।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण।
03:00 से 04:00 बजे तक
एस.आर. जी. डायट मेन्टर एवं ए.आर.पी. के साथ बैठक
04:00 से 05:00 बजे तक
जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी
तथा जिला समन्वयकों के साथ बैठक।
06:00 बजे
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ भेंट / वार्ता ।