झूले, रहट, सर्कस हो गए चालू
– मिठाई, चाट और वस्त्रों के भी स्टॉल सजे
भरतलाल गोयल
फरह। दीना काका की नगरी नगला चंद्रभान एक बार फिर सज गई है। कल से चातुर्य दिवसीय महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। मेला आयोजकों ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। दीना की नगरी आगंतुकों के स्वागत को आतुर हो उठी है।
चार दशक से सजते आ रहे महोत्सव की छटा हर वर्ष रमणीय और मनभावन बनती जा रही है, इसके पीछे स्वयसेवको का श्रमदान और क्षेत्रीय लोगों की निष्ठा मानी जा रही है। इस बार महोत्सव का कोलाहल चार दिन रहेगा। मेला ग्राउंड में बाहर से दुकानदार, स्टॉल धारक जम गए हैं। इस बार आधा दर्जन झूले और रहट मेले की शान में चार चांद लगाएंगे, वही दो, तीन तरह के सर्कस भी ग्रामीणों को आकर्षित करेंगे। डेढ़ सौ के लगभग स्टॉल सजाई गई है। खास बात यहां के रात्रि में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हैं, जो दूर दूर तक के लोगों को अपनी ओर खींचते हैं। मेला मंत्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। खास लोगों को पास भी जारी किए गए हैं। कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि किसान संगोष्ठी में लगभग पांच हजार किसानो के आने की संभावना है। सभी तैयारियां अंतिम चरण में है।