मथुरा। मिठाई एसोसिएशन मथुरा रजिस्टर्ड द्वारा क्षेत्रीय कार्यकारिणी का गठन करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं महामंत्री योगेश यादव (वाईकेवाई मिठाई वालों ) द्वारा धर्मपाल सिंह (राधे राधे मिठाई वालों) को ट्रांसपोर्ट नगर मंडी चौराहा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। ठाकुर धर्मपाल सिंह अपने क्षेत्र के मिठाई, नमकीन, बेकरी और डेयरी व्यापारियों को संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
अध्यक्ष एवं रमन मिष्ठान भंडार के संचालक मुकेश गुप्ता के अनुसार पूर्व में इस एसो.का गठन किया गया था। अब इसका विस्तार किया जा रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं। अधिक से अधिक कारोबारियों को इससे जोड़ा जाएगा।
