काली मां काल बनकर दौड़ती रही, भक्त मनाते रहे

बृज दर्शन

फरह। महुअन में सोमवार को काली मां की झांकी निकाली गई। ग्रामीणों ने जगह जगह देवी की पूजा की।
एक हाथ में खप्पर और दूसरे में तलवार लेकर काली मां दौड्ती रही। उसके क्रोध को शान्त करने के लिये भक्त देवी को मनाते रहे। पूरे गांव में मनोहर झांकी को निकाला गया तो ग्रामीण भी गदगद हो गये। ग्रामीण महिलाओं ने काली मां की पूजा की। काली का रूप ग्रामीण फूल सिन्ह् के लडके ने धारण किया। ग्रामीण खजान, रौतान आदि देवी गीत गाते चल रहे थे। इस मौके पर ग्रामीण परसो पहलवान, सतीश , राजन, गुड्डू, वीरेंद्र, हरिओम, वीरु, ज्वाला आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love