मां भगवती के वार्षिकोत्सव में जमकर झूमे भक्तगण

बृज दर्शन

-माता का पंचदिव्य अभिषेक कर मनमोहक पोशाक धारण कराई
-कन्या-लागुंराओं को प्रसाद ग्रहण कराया, केक काटा गया

मथुरा। गीता एनक्लेव बैंक कॉलोनी स्थित श्री दुर्गा देवी मंदिर का 27 वां वार्षिक उत्सव विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ।

प्रातः काल मां भगवती का पंचदिव्य अभिषेक हुआ और मनमोहक पोशाक धारण कराई गई। मंदिर को फूलों तथा गुब्बारों से सजाया गया। मंदिर भवन में धार्मिक माहौल के बीच कन्या पूजन एवं संत सेवा की गई। मंदिर महन्त आचार्य पंडित रामकृष्ण शास्त्री ने भगवती की पूजा अर्चना एवं आगन्तु का सम्मान किया गया। दोपहर को भजन संध्या में ब्रज की होली गीतों एवं राधा कृष्ण सभी के साथ फूलों की होली पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। मां भगवती के भजनों लंगुरिया, काली की झांकी आदि भजनों की प्रस्तुति पंडित निवेश की पार्टी द्वारा किया गया। धार्मिक माहौल से मंदिर भवन में भजनों की गूंज पर महिला श्रद्धालुओं ने सामूहिक नृत्य किया। शाम को विशाल भंडारे मैं हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मां भगवती के समक्ष खोए का केक काटकर तथा विभिन्न व्यंजनों बिस्कुट टॉफी आदि भेंट कर हैप्पी बर्थ-डे मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ. अशोक अग्रवाल, पार्षद चौधरी राजवीर सिंह, पार्षद सूरज कुमार तोमर, पार्षद रश्मि शर्मा, नंदकिशोर उपमन्यु एडवोकेट, आलोक सिंह एड, जगत बहादुर अग्रवाल, पंकज शर्मा, पंडित अनिल शर्मा, पंडित विनोद कुमार शर्मा, पंडित मनोज शर्मा, मुकेश पाठक, विकास मिश्रा, दीपू पांडे, आनंद दुबे, कल्लू मिश्रा, अनिल पाण्डेय एवं ब्लाक प्रमुख सत्यवती गौतम, तेवर चतुर्वेदी, विक्रांत, डॉक्टर बंगाली सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

Spread the love