मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद में जिला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत पूरे जनपद मथुरा में 32414 लाख रूपये के बजट से विभागीय अधिकारियों द्वारा जनपद मथुरा में विकास कार्यक्रम संपादित होंगे। जिला योजना समिति की बैठक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला योजना को आज अंतिम रूप प्रदान किया गया है, जिसके माध्यम से पूरे जनपद में वित्तीय वर्ष में विकास कार्यक्रमों को संपादित कराया जाएगा।’
प्रभारी मंत्री सिंह ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभागीय कार्यक्रमों में जिला योजना के अंतर्गत बजट प्रस्तावित किया गया है उनके द्वारा अपनी-अपनी विभाग की कार्य योजना के तहत अपने सभी विकास कार्य पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि सरकार के इन विकास कार्यक्रमों का जनसामान्य को अधिक से अधिक सीधा लाभ प्राप्त हो सके। मंत्री ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा धन अवमुक्त कराने के लिए अपने उच्च स्तरीय विभागीय प्रयास किए जाएं, यदि इस कार्य में उनके सहयोग की आवश्यकता हो तो जिलाधिकारी के माध्यम से उसे प्राप्त करते हुए जिला योजना में विकास कार्यक्रमों को समय पर पूर्ण कराने की कार्यवाही सभी अधिकारियों के द्वारा की जाए, ताकि इन विकास कार्यक्रमों का लाभ जनता को अधिक से अधिक प्राप्त हो सके।
समस्त अधिकारीगण को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद करते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओें एवं महत्वकांक्षी कार्यक्रमों का लाभ आम नागरिक पहुचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं समस्त अधिकारीगण अपने-अपने विभाग में अधीनस्थ अधिकारियों एव कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश करते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी एवं सरकार की मंशा के अनुसार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए जनता को अधिक से अधिक कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जिला योजना के तहत लगभग कृषि विभाग को 36 लाख, लघु सिंचाई 1012 लाख, पशुपालन 246 लाख, दुग्ध विकास 599 लाख, वन विभाग 444 लाख, सहकारिता विभाग 100 लाख, ग्राम्य विकास 374 लाख, रोजगार कार्यक्रम ग्राम विकास विभाग 5687 लाख, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत 14 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग 30 हजार, सड़क एवं पुल 1847 लाख, पर्यावरण 10 लाख, पर्यटन विभाग 50 लाख, प्राथमिक शिक्षा 5045 लाख, माध्यमिक शिक्षा 1261 लाख, प्राविधिक शिक्षा 20 लाख, प्रादेशिक विकास दल 63 लाख, एलोपैथिक 400 लाख, परिवार कल्याण 89 लाख, होम्योपैथी 14 लाख, आयुर्वेदिक 137 लाख, ग्रामीण स्वच्छता 264 लाख, ग्रामीण आवास 120 लाख, नगर विकास 57 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण 1205 लाख, पिछडा जाति कल्याण 270, अल्पसंख्यक कल्याण 45 लाख, समाज कलयाण सामान्य जाति 2853 लाख, सेवायोजन 2 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण 75 लाख, समाज कल्याण वृद्धावस्था पेंशन 6885 लाख, दिव्यांजन कल्याण 1460 लाख, महिला कल्याण 1722 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी, जो कुल 32414 लाख रूपये की स्वीकृति है।
बैठक में विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक मांट राजेश चैधरी, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, मा0 मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चैधरी, जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, पीडी अरूण कुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
जिला योजना समिति की बैठक के उपरांत मा0 मंत्री जी के द्वारा जोनल कार्यालय नगर निगम का निरीक्षण किया गया तथा कान्हा गौ आश्रय स्थल वृन्दावन का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। नगर निगम के कार्यों को गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के समय पूर्ण करने के निर्देश दिये। कान्हा गौशाला में गर्मी के दृष्टिगत पानी, शेड आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये।