उद्योगपति डालमिया के विरुद्ध एक और मुकदमा दर्ज छटीकरा मार्ग पर ग्रीन बेल्ट में लगी लोहे की ग्रिल तोड़ने पर विकास प्राधिकरण ने दर्ज कराई रिपोर्ट

देश

दो दिन पहले हरे वृक्ष काटने का मामला आया था सुर्खियों में, 14 स्थानों पर तोड़ दी थी विप्रा की ग्रिल

मथुरा। छटीकरा वृंदावन मार्ग पर दो दिन पहले वृक्ष काटने के मामले में शनिवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट 100 मीटर के दायरे में 14 स्थानों पर ग्रीन ब्लैट की सुरक्षा के लिए लगी लोहे की ग्रिल क्षतिग्रस्त होने पर की गई है।
गौरतलब रहे कि दो दिन पहले वृंदावन छटीकरा मार्ग पर पेड़ काटने की घटना हुई है। इस दरम्यान उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा ग्रीन बेल्ट के लिए लगाई गई लोहे की ग्रिल भी क्षतिग्रस्त की गई है। इसका संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की कार्यदाई संस्था मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने पेड़ काटने में वन विभाग द्वारा नामजद कराए लोगों के लिखाफ जेंत थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि छटीकरा मार्ग पर पेड़ काटने के कारण 14 स्थानों पर करीब 100 मीटर लोहे की ग्रिल क्षतिग्रस्त हुई है, जो ग्रीन ब्लेट में पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाई गई थी। इसमें फार्म हाउस के मालिक डालमिया एंड सस , कोलकाता निवासी नारायण प्रसाद डालमिया, श्रीचंद कुमार धानुका, अरुण धानुका, मृगांक धानुका, गुरुकृपा तपोवन कालोनी के मालिक आदि शामिल हैं।

Spread the love